नोखा में नकली दूग्ध बनाने की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी - Khulasa Online नोखा में नकली दूग्ध बनाने की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी - Khulasa Online

नोखा में नकली दूग्ध बनाने की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी

बीकानेर। बीकानरे में नकदी घी बनाने वाली फैक्ट्री के बाद अब नोखा में नकदी दूग्ध बनाने की शिकायत पर जिला कलक्टर के निर्देशन में एक दूग्ध फैक्ट्री पर अधिकारी पहुंचे है और दूग्ध के गुणवता की जांच-पड़ताल कर रहे है। नोखा एसडीएम रमेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार नोखा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित ओम पाणेचा की दूग्ध फैक्ट्री में नकली दूग्ध बनाने की शिकायत मिली, इस शिकायत पर दूग्ध की जांच करने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है, जो कि यहां से सप्लाई होने वाले दूग्ध की जांच पड़ताल करेंगे। एसडीएम रमेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार यहां ओम पाणेचा की दूग्ध व घी बनाने की फैक्ट्री है, फिलहाल घी की फैक्ट्री काफी समय से बंद पड़ी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26