
नोखा:भाजपा ने जारी की उम्मीदवार की लिस्ट,इनको दिया टिकट





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की नोखा नगरपालिका के लिये भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा की ओर से जारी सूची में वार्ड 1 से महेन्द्र कुमार,वार्ड 2 से भारत रांकावत,3 से गणपत,4 से गोमती,5च से अनिता,6 से जगदीश,7 से धनाराम,8 से आरती देवी,9 से बजरंगलाल,10 से संजूदेवी,11ह से दीपिका,12 से विभा,13 से आसकरण,14 से कौशल्या देवी,15 से देवकिशन,16 से तनूजा,17 से श्रीनिवास,18 से अरूण,19 से प्रियंका,20 से चंदू,21 से शुभकरण,22 से जयश्री,23 से कालूराम,24 से पुखराज,25 से माफिया,26 से भंवरलाल,27 से कलावती,28 से ममता,29 से मोहनलाल,30 से महावीर प्रसाद,31 से हीरादेवी,32 से निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश को समर्थन,33 से मुंशी,34 से राधेश्याम,35 से बाबूलाल,36 से मुन्नी कुमारी,37 से रामेश्वर लाल,38 से जसोदा,39 से पूनम,40 से रामी,41 से सांवरलाल,42 से जेठूसिंह,43 से सावित्रि देवी,44 से आईदानराम तथा 45 से जयकिशन को अपना प्रत्याशी बनाया है।


