नोखा फिर आया चर्चा में, यह मांग पकडऩे लगी जोर

नोखा फिर आया चर्चा में, यह मांग पकडऩे लगी जोर

जयपुर। 23 फरवरी को राजस्थान का बजट आने वाला है। बजट से पहले नए जिलों की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। प्रदेश के मौजूदा 24 बड़े जिलों का बंटवारा कर 50 से ज्यादा जगहों से नए जिलों की मांग उठ रही है। कांग्रेस और सहयोगी दलों के विधायक जिले बनाने के लिए ज्यादा जोर लगा रहे हैं। नए जिले बनाने की मांग से वोट बैंक भी जुड़ा है, इसलिए अंदरखाने लॉबिंग तेज हो गई है। पिछले 14 साल में कोई नया जिला नहीं बना है।
प्रदेश में अजमेर जिले से ब्यावर, बाड़मेर से बालोतरा, सीकर से नीमकाथाना, जोधपुर से फलोदी को जिला बनाने की मांग बहुत लंबे समय से उठती रही है। बीजेपी राज में नए जिलों के लिए 2014 में बनी परमेश चंद कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जिलों की 49 जगहों से नए जिले बनाने की मांग के प्रस्ताव और ज्ञापन आए थे। अब यह संख्या और बढ़ गई है। अब नागौर से पांच, जयपुर और गंगानगर से 4-4 जगहों से नए जिलों की मांग है। अजमेर, उदयपुर, अलवर, पाली, सीकर, भरतपुर से 3-3 जगहों से नए जिले बनाने की मांग उठ रही है।
26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ आखिरी जिला बना
प्रदेश में 2008 के बाद कोई नया जिला नहीं बना है। 26 जनवरी 2008 को भाजपा सरकार ने प्रतापगढ़ को जिला बनाया था। राजस्थान के जिले क्षेत्रफल के हिसाब से बहुत बड़े हैं। बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर जिलों में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां से जिला मुख्यालय 150 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी पर होने से लोगों को भारी तकलीफ होती है।
सीकर को संभाग मुख्यालय बनाने का प्रस्ताव
पिछले दिनों कांग्रेस के चिंतन शिविर में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में सीकर के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मिले थे। सभी ने सीकर को संभाग मुख्यालय और नीमकाथाना को जिला बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया था। विधायकों ने खुलकर अपने अपने क्षेत्रों से उठ रही नए जिलों की मांग उठाई थी। खुले सत्र में विधायकों ने इस बार बजट में चार से पांच नए जिले बनाने का सुझाव दिया था।
कमेटियां बनीं, जिला एक भी नहीं
पिछले 14 साल से नए जिलों के लिए कांग्रेस और बीजेपी सरकारों ने अपनी-अपनी कमेटियां बनाईं। कमेटियों ने रिपोर्ट दे दी, लेकिन नए जिले बनाने पर दोनों सरकारों ने कोई फैसला नहीं किया। दोनों ही सरकारों पर नए जिले बनाने का काफी राजनीतिक दबाव भी था, लेकिन फैसला नहीं हो पाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |