वर्षों से बंद था नोहरा, परिवार ने खोला तो फंदे पर लटका मिला 6 माह पुराना पुरुष का कंकाल

वर्षों से बंद था नोहरा, परिवार ने खोला तो फंदे पर लटका मिला 6 माह पुराना पुरुष का कंकाल

लक्ष्मणगढ़। कस्बे के खादी भंडार की गली स्थित बेड़िया महाजन परिवार के बंद नाेहरे में स्थित मकान के चौबारे में लटका क्षत-विक्षत नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया कंकाल किसी पुरुष का है जिसके शरीर का काेहनी से ऊपर का हिस्सा ही शेष बचा है। अनुमानित उम्र 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है।

एफएसएल एक्सपर्ट विजयभान सांखला के अनुसार कंकाल 6 महीने या इससे भी ज्यादा पुराना हो सकता है। शव कुत्ताें द्वारा नोचा हुआ है जिसका सिर्फ काेहनी के उपर का हिस्सा ही शेष बचा है। एफएसएल टीम द्वारा माैके की जांच एवं सैम्पल लेने के बाद कंकाल काे पुलिस ने माेर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार काे उसका मेडिकल हाेगा। डीएनए सुरक्षित रखकर आगे की जांच हाेगी। नोहरे में दर्जनों हिस्सेदार हैं जो वर्षों से बन्द है। शुक्रवार को नाेहरे मालिकाें आने पर इसका खुलासा हुआ।

शव के पास युवक का शर्ट और चप्पलें पड़ी मिली

शुक्रवार काे परिवार की नई पीढ़ी के लाेग इस महल काे देखने पहुंचे। वर्षाें से बंद नाेहरे काे खाेलने पर परिवार के लाेग इसकी छत पर बने बड़े चाैबारें में पहुंचे ताे वहां काेने में छत में लगी कड़ी से रस्सी के फंदे पर झूलता हुआ कंकाल देखा।

नाेहरे के दाेनाें तरफ 150-150 फुट तक काेई मकान नहीं है। चाैबारें में काेने में पुरानी टेबल रखी हुई है जिसके ऊपर चढ़कर छत की कड़ी से रस्सी का फंदा बनाकर यह व्यक्ति झूला है। शव के पास युवक का शर्ट खाेला हुआ तथा चप्पलें पड़ी मिली हैं।

गुमशुदगी रिपाेर्ट खंगालेगी पुलिस,डीएनए रखेगी सुरक्षित

कंकाल की शिनाख्त के लिए पुलिस थानाें में दर्ज गुमशुदगी की रिपाेर्टाें काे खंगाली जाएगी। डीएसपी श्रवण झाेरड़ ने बताया कि एफएसएल टीम ने माैके से सभी सैम्पल कलेक्ट कर लिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |