Gold Silver

तंबाकू निषेध दिवस को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। रविवार को एस एस आर मैरिज पैलेस में किराना खुदरा व होलसेल व्यापारी की सामूहिक बैठक का आयोजन नवरत्न मल अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संभागीय आयुक्त द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत किए गए आग्रह में प्रत्येक माह के अंतिम दिन को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने को सफलतापूर्वक मंडी में लागू करने का रहा। इसके तहत संकल्प लिया गया कि 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस पर अध्यक्ष नवरत्न मल अग्रवाल के नेतृत्व में सभी व्यापारी भाइयों को जागरूकता रखते हुए तय किया गया की अपनी-अपनी दुकानों मे तंबाकू उत्पाद का विक्रय व सेवन नहीं करेंगे एवं इसे आगे भी जारी रखेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यापारीयों को फूड लाइसेंस बनाने का आग्रह किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष चंदनमल पारीक, सचिव कंवरलाल सेठिया, मुरली तावणिया, ओम आजाद, गजानंद पारीक, महेश महेश्वरी, सुशील बोथरा, जितेंद्र सेठिया, संजय ओझा, धर्मचंद माली आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26