तीन माह से वेतन नहीं,खाने के भी लाले

तीन माह से वेतन नहीं,खाने के भी लाले

बीकानेर। एक ओर तो राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को पांच प्रतिशत का मंहगाई भत्ता दे रहा है। वहीं निजी क्षेत्र में काम करने वालों को लॉक डाउन के दौरान वेतन कटौती की मनाही के सख्त आदेश दे रखे है। तो दूसरी ओर सरकार का ही एक संस्थान ऐसा है जहां के कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन तक नहीं मिला है। ऐसे में पिछले तीन महीनों से ही लॉक डाउन के हालात झेल रहे इन कार्मिकों की स्थिति अब ओर दयनीय होती जा रही है। बीकानेर के ईसीबी कॉलेज के कार्मिकों की पीड़ा अब खुलकर सामने आने लगी है। कार्मिकों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से घर में राशन और आवश्यक सामान की व्यवस्था भी नहीं हो रही है। ईसीबी अशैक्षणिक संघ के अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने कहा कि ईसीबी कर्मचारियों की हालात तो न उगलते बन रहे है न निकलते। अगर वे किसी सामाजिक संगठनों को मदद की गुहार की बात करते है तो उन्हें जबाब मिल रहा है कि वे ईसीबी के कर्मचारी है और आप ही ऐसी हालात में हो। उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि ईसीबी के 250 नॉन टींचिग स्टॉफ को राहत प्रदान करते हुए उनके जीविकोपार्जन की ओर ध्यान दिया जाएं।
वर्जन
आपने मामला बताया है,ईसीबी प्राचार्य से पता करके इनके राहत की बात करते है।
कुमारपाल गौतम,जिला कलक्टर बीकानेर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |