सेवा के लिए संसाधन नहीं, भाव और पात्रता की आवश्यकता- डॉ. बी. एम. भारद्वाज

सेवा के लिए संसाधन नहीं, भाव और पात्रता की आवश्यकता- डॉ. बी. एम. भारद्वाज

नोखा. अपना घर आश्रम नोखा में आज 600 आवासीय क्षमता के प्रभु आवास और दीनदयाल सत्संग हॉल का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में अपना घर आश्रम भरतपुर के संस्थापक डॉक्टर बी एम भारद्वाज और डॉक्टर माधुरी भारद्वाज के अलावा संभागीय आयुक्त नीरज केण् पवनए पूज्य रामेश्वरानंद जी महाराज ;पीठाधीश्वर ब्रह्म गायत्रीए आश्रम बीकानेरद्धए गोवत्स श्री राधा कृष्ण जी महाराजए नोखा विधायक श्री बिहारी लाल बिश्नोईए बीकाजी ग्रुप के श्री शिवरतन जी अग्रवाल फन्ना बाबू, द्वारकाप्रसाद पचीसियाए राजेन्द्र डीडवानियाए अपना घर आश्रम के राष्ट्रीय सचिव श्री चंद्रशेखर जीए अपना घर भरतपुर के संरक्षक वीरपाल सिंह जीए बनारस आश्रम के डॉण् केण् निरंजनए महिला आश्रम दिल्ली के नरेश जी जैनए पुरुष आश्रम दिल्ली के अशोक जी बंसलए पुरुष आश्रम पूँठ खुर्द दिल्ली के रामपाल जी बागड़ीए अनंतवीर जैनए नरेश मित्तलए शैलेन्द्र यादवए शिवरतन पुरोहितए अमित अग्रवाल उपस्थित थे।

इस अवसर पर लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉक्टर बी एम भारद्वाज ने कहा की सेवा करने के लिए संसाधनों की नहीं अपितु पात्रता की आवश्यकता होती है यदि हमारी पात्रता है तो सेवा करने हेतु हमारे को संसाधन उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपना घर के वास्तविक हीरो यहां प्रभुजीओ की सेवा तनए मन व पूर्ण मनोयोग से करने वाले सेवा साथी हैं। ये लोग अपने जीवन को इनकी सेवा में लगाने वाले सेवा प्रदाता है जिनका सानी कोई नहीं हो सकता।

संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा पिछले 17 वर्षों से वह अपना घर आश्रम से जुड़े हुए हैं और भरतपुर कलेक्टर रहते हुए इनकी सेवा को और उसकी प्रामाणिकता को उन्होंने अनुभव किया है। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने इस अवसर पर विधायक कोटे से एक एंबुलेंस अपना घर आश्रम को देने की घोषणा के साथ विश्वास व्यक्त किया कि नोखा की अंतरराष्ट्रीय पहचान में अपना घर आश्रम का भी जुड़ना हम सब के लिए सौभाग्य का विषय है। दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने सेवा और उसके महत्व को इंगित करते हुए अपना घर के निर्माण में जिन भी लोगों ने अपना सहयोग किया है उन सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अपना घर आश्रम नोखा सेवा का एक विशेष प्रकल्प बनेगा जहाँ अनाथए असहायए पीड़ित और रोगी प्रभु जी की सेवा जारी रहेगी।

नोखा आश्रम के अध्यक्ष श्री बृजरतन जी तापड़िया ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया वहीं धन्यवाद सचिव श्री रमेश जी व्यास ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सीकर से आए हुए कवि व लेखक श्री विष्णु पारीक ने किया।

संस्था की श्रीमती किरण झंवर ने बताया कि लोकार्पण के पश्चात देशभर के 15 अपनाघर आश्रमों से आये प्रतिनिधियों व 4 सेवा समितियों के पदाधिकारियों का संस्था महाअधिवेशन डॉ. बी एम भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें आगामी कार्यक्रमों व विस्तार योजनाओं पर चर्चा की गई। कल प्रात: 900 बजे नोखा की बेटियों द्वारा बनवाए गए अन्नपूर्णा प्रसादालय का लोकार्पण डॉ. माधुरी भारद्वाज और पूज्य महाराज श्री राधा कृष्ण जी के कर कमलों से किया जाएगा और कल की कथा 10.00 बजे से प्रारंभ होकर 2.00 बजे तक चलेगी।

आज दोपहर 200 बजे से प्रारंभ हुई कथा में गोवत्स पूज्य महाराज श्री राधा कृष्ण जी ने नानी बाई के मायरे को आगे बढ़ाते हुए भगवान कृष्ण और भक्तों के साथ उनके संबंधों के अनेक प्रसंगों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। लोगों की आंखों में भक्त और भगवान के मिलन और एक दूसरे की लीलाओं को सुनकर अश्रुधार बह चली।

आज लोकार्पण कार्यक्रम और कथा में नोखाए उसके आसपास व संपूर्ण भारतवर्ष से हजारों हजार लोग उपस्थित हुए। भोजन प्रसादी के पश्चात कथा का आनंद लेते हुए सभी ने अपना घर आश्रम नोखा के साथ अपने आप को जोड़ने का संकल्प किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |