
पांच साल से प्राइमरी स्कूल नहीं, शिक्षा सें वंचित हो रहे बच्चे






बज्जू.तिलाराम खुलासा न्यूज. बज्जू उपखण्ड क्षेत्र के हम पंचायत संतोष नगर के ग्राम ब्राह्मणों की ढाणी में पिछले 5 सालों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय नहीं लगने से ग्रामीणों में रोष, एसएफआई तहसील महासचिव सुखदेव जाजड़ा ने बताया कि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र से काफी पिछड़ गए हैं, और आंखों के सामने पिछड़ते जा रहे हैं।


