कोई दबाव, न कोई प्रभाव हमारे हौसले नहीं डिगा सकता : महावीर रांका

कोई दबाव, न कोई प्रभाव हमारे हौसले नहीं डिगा सकता : महावीर रांका

एक माह से निरन्तर जारी है अनशन, श्रीछैलविहारी महाराज ने किए पौधे वितरित
कोई दबाव, न कोई प्रभाव हमारे हौसले नहीं डिगा सकता : महावीर रांका
बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में ईसीबी कार्मिकों को ज्वाइनिंग को लेकर एक माह से जिला कलक्ट्रेट के समक्ष आमरण अनशन जारी है। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि सत्य के मार्ग पर डटे हुए हैं, न कोई दबाव और न ही कोई प्रभाव हमारे हौसलों को डिगा नहीं सकता। जब तक 18 कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं मिल जाती अनशन जारी रहेगा। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि अनशन के 31वें दिन सैकड़ों जने रामा-श्यामा करने लोग अनशन स्थल पर पहुंचे। इससे एक दिन पूर्व अनशन स्थल पर ही होलिका दहन की गई। महनोत ने बताया कि अनशन स्थल बालसंत श्रीछैलविहारी महाराज द्वारा पौध वितरण किए गए। इस दौरान बालसंत श्रीछैलविहारी महाराज ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में भी यूथ लीडर महावीर रांका के सेवा कार्य को देखा था। श्रीछैलविहारी महाराज ने शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि समाजसेवी और भामाशाह की पहचान रखने वाले महावीर रांका निश्चित रूप से अपने हर उद्देश्य में सफल होंगे। अनशन स्थल पर डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, कैलाश पारीक, किशन ओझा, रामलाल कच्छावा, राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, जगदीश मोदी, शंभू गहलोत, श्रवण चौधरी, तेजाराम राव, मघाराम सियाग, सुभाष गोयल, लोकेश चतुर्वेदी, जय उपाध्याय, लोकेश छाबड़ा, नरेन्द्रसिंह, जेठू सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |