Gold Silver

कोरोना मरीजों को लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी, आज सुबह नहीं आया कोई पॉजिटिव मरीज

जयपुर। प्रदेशभर में बुधवार की सुबह एक राहतभरी खबर लेकर आई । कोरोना के बढ़ते आंकड़े के बीच कल दोपहर 2 बजे से लेकर अब-तक कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही आया है । स्वास्थ्य विभाग की और से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में कल दोपहर से लेकर आज सुबह तक हुई जांच में एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई। बता दें मंगलवार दोपहर 2 बजे स्वास्थ्य विभाग की और से जारी रिपोर्ट में ईरान से आए 10 मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टी हुई थी। इसके बाद आज सुबह 9 बजे तक आई रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।प्रदेश में फिलहाल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 93 है।
मंगलवार को 14 पॉजिटिव आए 
प्रदेशभर में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढोत्तरी देखी गई। ईरान से आए 10 भारतीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं जयपुर, झुंझुनूं, अजमेर व डूंगरपुर में एक—एक मरीज आया कोरोना पॉजिटिव आया। प्रदेश में अब-तक प़जिटिव मरीजों का संख्या 93 हो गई है ।
पॉजिटिव मरीजों की संख्या 93
प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 93 है । बता दें 76 पॉजिटिव मरीज प्रदेशभर में सामने आ चुके है जबकि ईरान से जोधपुर और जैसलमेर लाए गए भारतीयों में 17 भारतीय पॉजिटिव आ चुके है ।
इस जिले से इतने पॉजिटिव
जिला-पॉजिटिव
जयपुर-21
अजमेर-0
सीकर-01
पाली-01
प्रतापगढ़-02
भीलवाड़ा-26
अलवर-01
चूरू-01
झुंझुनूं-08
डूंगरपुर-03
जोधपुर-07

Join Whatsapp 26