
बीकानेर : नो मास्क नो एन्ट्री, वरना होगी सख्त कारवाई






बीकानेर । बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिला मुख्यालय पर नो मास्क नो एन्ट्री कार्यक्रम के आगाज के बाद आज गुरुवार को बज्जू उपखण्ड कार्यालय में नो मास्क नो एंट्री अभियान के पोस्टर विमोचन के साथ शुभारंभ हुआ। उपखण्ड अधिकारी बज्जू जयपालसिंह राठौड़ ने बताया कि अभियान के तहत सभी जगहों पर आमजन को मास्क पहनना आवश्यक है।
सरकारी, निजी कार्यालयों व बाजार की दुकानों पर मास्क पहनकर ही पहुंचे। इसका उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी । इस दौरान विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे व्यापारियों से आग्रह किया कि दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों के मास्क अवश्य लगाया हुआ होना चाहिए तथा यदि किसी व्यक्ति के मास्क नही होने पर उनके साथ किसी तरह का व्यापार न करे। उन्होंने बताया कि मास्क कोरोना वायरस से बचाव के साथ-साथ धूल मिट्टी से भी बचाव करता है जिससे धूल मिट्टी से होने वाली एलर्जिक बीमारियों से राहत मिलती है ।
नो मास्क नो एंट्री अभियान के शुभारंभ के अवसर पर बज्जू थानाधिकारी वीरेंद्रपाल सिंह बिश्नोई, बज्जू सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुनील तेतरवाल, बज्जू व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, कच्ची आढ़त व्यापार संघ अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, राधेश्याम पूनिया, सीमाजन कल्याण समिति के भंवरलाल मूंड, उरमुल सीमांत समिति के सुनील लहरी, रवि चतुर्वेदी सहित व्यापार मंडल व प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।


