
राजस्थान सरकार के इस विभाग के कर्मचारी अब दफ्तरों में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे, आदेश जारी






राजस्थान सरकार के इस विभाग के कर्मचारी अब दफ्तरों में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे, आदेश जारी
बीकानेर। राजस्थान बिजली विभाग में अब अधिकारी कर्मचारी दफ्तरों में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। इसे लेकर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सचिव (प्रशासन) आनंदी लाल वैष्णव की ओर से एक लेटर जारी किया गया है। इस लेटर में साफ तौर पर लिखा है कि निगम के दफ्तरों में कई कर्मचारी अधिकारी सही ड्रेस में नहीं आते हैं। आरामदायक (कैजुअल) ड्रेस पहनकर ऑफिस आते हैं। इसलिए एक सरकारी विभाग के प्रोटोकॉल के तहत कर्मचारी जब भी ऑफिस या फील्ड में जाएं, उस वक्त फॉर्मल, साफ-सुथरे और डीसेंट कपड़ों में नजर आना जरूरी है। सरकारी दफ्तरों में कैजुअल ड्रेस पहनकर आना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।
ड्राइवर, चतुर्थ श्रेणी और तकनीकी कर्मचारियों को भी वर्दी में आने का नोटिस
वहीं, निगम की ओर से एक और आदेश जारी कर वाहन ड्राइवर, चतुर्थ श्रेणी और तकनीकी कर्मचारियों को भी निर्धारित वर्दी में आने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के मुख्य कार्मिक अधिकारी अमिताभ गुप्ता की ओर से जारी लेटर में कर्मचारियों को साफ तौर पर यह हिदायत दी गई है। कर्मचारियों को वर्दी भत्ता दिए जाने के बाद भी जो ऑफिस समय में बिना वर्दी के आते हैं। यह विभाग के निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। इसलिए निगम से संबंधित सभी दफ्तरों में कर्मचारी वर्दी में ही आएं।


