
बीकानेर: तीन दिन से अंधेरे में यह गांव






बीकानेर। श्री कोलायत उपखंड के गुड़ा गांव सहित डेय में पिछले तीन दिन से विद्युत आपूर्ति बंद है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। तीन दिन पूर्व आई बरसात तथा आंधी से गांवों के कई विद्युत तार व पोल टूट गए थे। जिससे आपूर्ति बाधित हो गई। लागों को गर्मी में बिना कूलर पंखे का रहना पड़ रहा है। बरसात के बाद उमस ने बुरा हाल कर रखा है। इस आशय को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत निगम को अवगत करवाया लेकिन शनिवार शाम तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना था कि निगम के अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा मोबाइल स्विच ऑफ था।


