[t4b-ticker]

आधार लिंक नहीं तो IRCTC टिकट बुकिंग पर रोक, आज से बदला नियम

आधार लिंक नहीं तो IRCTC टिकट बुकिंग पर रोक, आज से बदला नियम

नई दिल्ली। आज यानी 5 जनवरी से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स के लिए रिजर्व रेल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव लागू हो गया है। नए नियम के तहत ऐसे यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम केवल रिजर्व टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन पर ही लागू होगा। बता दें कि रिजर्व टिकटों की बुकिंग ट्रेन की यात्रा तिथि से 60 दिन पहले खुलती है। रेलवे इस व्यवस्था को तीन चरणों में लागू कर रहा है। पहला चरण 29 दिसंबर से लागू किया गया था, दूसरा चरण आज 5 जनवरी से शुरू हो गया है, जबकि तीसरा और अंतिम चरण 12 जनवरी से लागू होगा।

तीन चरणों में लागू हुआ नियम

29 दिसंबर से: बिना आधार लिंक अकाउंट्स के लिए सुबह 8 बजे से 12 बजे तक टिकट बुकिंग बंद की गई।

5 जनवरी से: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बुकिंग पर रोक।

12 जनवरी से: सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक बिना आधार लिंक वाले यूजर्स टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

फर्जी अकाउंट्स पर लगाम लगाना मकसद
रेलवे का कहना है कि इस नियम का उद्देश्य टिकट बुकिंग के पहले दिन ज्यादा से ज्यादा वास्तविक यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका देना है। साथ ही, फर्जी और बॉट अकाउंट्स के जरिए होने वाली अवैध टिकट बुकिंग पर रोक लगाना भी इस कदम का मुख्य मकसद है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें, ताकि भविष्य में टिकट बुकिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

Join Whatsapp