
मूलभूत सुविधाओं में नहीं हुआ सुधार, लोगों के धैर्य ने दिया जवाब, अधिकारियों को कर्तव्य बोध करवाया





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कुछ ऐसे अधिकारी बैठे हैं, जिनको बीकानेर शहर के लोगों से जुड़ी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। लगातार शिकायतें मिलने के बाद भी इनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती। दरअसल, शहर के अमरसिंहपुरा, मौहल्ला पंजाबगिरान, सुभाषपुरा, मेघवालान मौहल्ला, नायकों का बास, भुट्टों का बास आदि एरिया में कुछ दिनों से गंदे पानी की शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को की जा रही थी। आ रही थी। लेकिन किसी ने समाधान नहीं किया। विभाग के जेईएन, एक्सईएन, एईएन और एससी को अवगत करवाया गया। दस दिनों से मात्र प्रयास ही किए जा रहे थे। लेकिन प्रयाप्त लेबर नहीं लगाने के कारण ज्यादा दिन लग रहे थे। इस दौरान एक-दो बच्चे बीमार हो गए, जिसकी सूचना देने पर भी गंभीरता और तत्परता से कार्य नहीं किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि नालियों में लीकेज, पाईप लाईन ज्वाइंट और सीवर चेंबर आदि देखने के लिए सड़के तोड़ी जिसमें हम लोगों ने ने सहयोग किया, फिर भी कोई ठोस हल नहीं निकलने पर आज धैर्य ने जवाब दे दिया और मौके पर पहुंचकर सभी अधिकारियों को कर्तव्य बोध करवाया। जिला कलक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम और पुलिस के अलावा सभी पीएचईडी के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बीजेपी जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, जितेंद्र राजावत, कालू सिंह चौहान, भारत भूषण, आशुतोष भाटी, आदि मौजूद रहे।


