
बीकानेर के तीनों मंत्रियों की एंट्री नहीं, ‘राज्यपाल ने किया मना’







खुलासा न्यूज, बीकानेर। एमजीएसयू के दीक्षांत समारोह में बीकानेर के तीनों मंत्रियों को एंट्री नहीं मिलेगी। इस समरोह के लिए जिले के तीन में एक भी मंत्री को आमंत्रण नहीं है। इस संबंध में पत्रकारों ने वीसी से सवाल किया तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि राज्यपाल ने मना किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आमंत्रण के लिए कुलाधिपति राज्यपाल से स्वीकृति मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को बुलाने की अनुमति दी। दरअसल, युनिवर्सिटी के रविवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र वर्चुअली हिस्सा ले रहे हैं, जबकि मेडल जीतने वाले स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित रहेंगे।

