बीकानेर में कल इस क्षेत्र में 100 मीटर तक वाहनों के लिए नो एंट्री, देखे खबर

बीकानेर में कल इस क्षेत्र में 100 मीटर तक वाहनों के लिए नो एंट्री, देखे खबर

बीकानेर में कल इस क्षेत्र में 100 मीटर तक वाहनों के लिए नो एंट्री, देखे खबर

बीकानेर,3 जून। लोकसभा आम चुनाव 2024 के जिला बीकानेर लोकसभा सीट की मतगणना राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के भवन में की जायेगी। मतगणना के दौरान राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है-
गेट न. 1- इस गेट मात्र वरिष्ठ अधिकारीगण व ए.आर.ओ मय वाहन (अनुमत) के ही प्रवेश कर सकेगे। अन्य कर्मचारी इस गेट से नहीं जायेंगे। प्रवेशित वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के प्रथम द्वार से प्रवेश देकर मतगणना भवन के पीछे की तरफ पार्क करवाया जायेगा।

गेट न. 2- मतगणना में लगे सरकारी कर्मचारियों द्वारा इस गेट का प्रयोग किया जायेगा तथा मतगणना में शामिल सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के गेट न. 2 से प्रवेशित कर दाहिनी तरफ बने ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा।

यातायात व्यवस्था- लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना के दिन मतगणना स्थल राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के चारों तरफ 100 मीटर दूरी तक के समस्त मार्ग बन्द किये गये है।अत: आमजन से अपील की जाती है कि वह राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज से सटे हुए रास्तों को छोड़कर वैकल्पिक मार्गो से आवागमन करें ताकि उन्हे असुविधा न हो।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |