
छ: दिनों से लापता हुए राजकुमार का कोई सुराग नहीं






बीकानेर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र जोशीवाड़ा के 45 वर्षीय राजकुमार बोहरा का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। वे 12 मार्च से बिना बताएं घर से निकल गये। जिसकी गुमशुदगी सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई है। परिजन श्याम बोहरा के अनुसार परिचितों के यहाँ ढूंढने के बाद भी कुछ पता नहीं चला है । यदि किसी को राजकुमार की जानकारी मिले तो 7737778098 नंबरों पर परिजनों को सूचित करें।


