Gold Silver

फरार सीआई राणीदान का नहीं लगा कोई सुराग, उच्चाधिकारी नाराज, सभी फाइलें दुबारा खुलेंगी, सच्चाई की खुलेगी परतें!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। निलंबित एसएचओ राणीदान का पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। सरेंडर नहीं होने से उच्चाधिकारी नाराज है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह एसीबी टीम बीकानेर आएगी।
वहीं एसीबी वाले मामले के बाद गंगाशहर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खराब होने की शिकायत एसपी से की थी। डीवीआर की जांच से सच्चाई की परतें खुलेंगी। सूत्र बताते है कि जिन मामलों में सीआई राणीदान उज्ज्वल की तफ्तीश पर सवाल उठे, वे दोबारा खोले जाएंगे।

Join Whatsapp 26