
बिना टिकट यात्रा के केस मिले तो आगार प्रबंधकों की खैर नहीं






जयपुर. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह कहा कि चालक-परिचालकों से डिपो में काफी संख्या में काम लिया जा रहा है। इसकी समीक्षा कर अधिक से अधिक चालक-परिचालकों का इस्तेमाल बस की ड्यूटी के लिए किया जाएगा। उनके मुताबिक जिन डिपो में बिना टिकट यात्रा के मामले पाए जाएंगे, उन आगारों के मुख्य प्रबन्धकों पर लापरवाही मानकर कार्रवाई की जाएगी। सीएमडी राजेश्वर सिंह रोडवेज जोनल मैनेजर और मुख्य प्रबन्धकों के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ले रहे थे। वर्चुअल बैठक में उन्होंने किलोमीटर संचालन में बढ़ोतरी कर आय, यात्री भार में वृद्धि, क्रू की स्थिति, डीजल औसत में सुधार, विभागीय जांच, बस स्टैण्ड, डिपो में यात्रियों और कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधा विकसित करने को लेकर निर्देश जारी किए। साथ ही सीएमडी राजेश्वर सिंह ने निर्देश दिया कि यात्रा के दौरान चालक-परिचालक सद्भाव से वृद्धों,महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगों को महत्व दें। इससे रोडवेज की साख में इजाफा होगा।


