Gold Silver

धरना,प्रदर्शन के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई,कल मिलेंगे सीएम से,देखें वीडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शारीरिक शिक्षक भर्ती में फर्जी नियुक्तियों को लेकर राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के लोगों ने निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले शारीरिक शिक्षकों ने कोलायत के विधायक अंशुमान सिंह भाटी से मुलाकात की और अपनी मांगे रखी। जिस पर विधायक भाटी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया है। इस सम्बंध में संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी नियुक्तियां हुई। जिसके सम्बंध में कई मर्तबार पत्राचार और दस्तावेज के माध्यम से ध्यान आकर्षित करवाने के बावजूद भी किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संघर्ष समिति ने मांग की है कि फर्जी नियुक्तियों के सम्बंध में आपके कार्यालय से किसी भी नियुक्ति मिले अभ्यर्थी को अभी तक अपात्र घोषित नहीं किया गया है। संघर्ष समिति ने बताया कि हमारा धरना लगतारा जारी है। ऐसे में कार्रवाई नहीं होने के कारण कल 19 दिसम्बर को सीएम भजनलाल से मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगे। जिनमें वंचित अभ्यर्थियों की नियुक्ति,फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ जांच कर उन्हें हटाने,बिना एनसीटीई मान्यता प्राप्त कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर मुलाकात की जाएगी।

Join Whatsapp 26