बीकानेर: नितिन गडकरी का दौरा तय, हालात देख पीएम मोदी के आने की तारीख तय हाेगी

बीकानेर: नितिन गडकरी का दौरा तय, हालात देख पीएम मोदी के आने की तारीख तय हाेगी

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के बीकानेर दाैरे का आधार मजबूत हाे गया है। पीएम के आने से पहले केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 22 मई काे बीकानेर संभाग में रहेंगे। वे जामनगर-लुधियाना ग्रीन कॉरिडोर का निरीक्षण कर रिपाेर्ट तैयार करेंगे कि पीएम काे कब आमंत्रित कर लाेकार्पण कराना है। गडकरी 22 काे हनुमानगढ़ में कई सड़काें का लाेकार्पण करने के अलावा एक जनसभा संबाेधित करेंगे। दरअसल भारतमाला प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से होकर निकल रहा है। गुजरात और पंजाब को आपस में जोड़ने वाले इस कॉरिडोर का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है। बीकानेर से जोधपुर और सांचौर जाने के लिए भी सड़क तैयार हो गई है। ये आम सड़कों से अलग है। बीकानेर में छत्तरगढ़, जयपुर रोड और जोधपुर रोड से इस मार्ग पर चढ़ने का विकल्प दिया गया है। इसके बाद सड़क सीधे जोधपुर व सांचौर ही उतरेगी। इसके आगे ये सड़क एक तरफ जामनगर और दूसरी तरफ लुधियाना उतरेगी। ज्यादातर काम पूरा हाेने और इस हाइवे का गुजरात कनेक्शन और राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव हाेने के कारण पीएम खुद इसका लाेकार्पण करना चाहते हैं। गडकरी 22 काे जमीनी हालात देखेंगे। उसके बाद पीएम के दाैरे की तिथि तय हाेगी। बीकानेर में पीएम एक जनसभा काे भी संबाेधित करेंगे। इसकाे लेकर भी मशविरा हाेगा। गडकरी नाैरंगदेसर से हाइवे का निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा वे कुछ दूर हाइवे पर कार से भी सफर कर निरीक्षण करेंगे। गडकरी का अधिकृत शिड्यूल संगठन के पास नहीं पहुंचा मगर कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कैंप के पास पूरी खबर है। शनिवार काे प्रदेश भाजपा की लाड़नू में प्रदेश कार्य समिति की बैठक है। जिसमें गडकरी के शिड्यूल पर चर्चा हाे सकती है। लाड़नूं मीटिंग में जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य और विधायक-सांसदाें काे भी बुलाया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |