Gold Silver

लोगों में बढ़ते मोटापे से नीति आयोग चिंतित, ज्यादा चीनी, वसा और नमक वाले खाद्य पदार्थो पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीयों में मोटापे को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच नीति आयोग ज्यादा चीनी, वसा और नमक वाले खाद्य पदार्थो पर टैक्स लगाने और ‘फ्रंट आफ द पैक लेबलिंग’ जैसे कदम उठाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। ‘फ्रंट आफ द पैक लेबलिंग’ से उपभोक्ताओं को ज्यादा चीनी, नमक और वसा वाले उत्पादों को पहचानने में मदद मिलती है। नीति आयोग की 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की आबादी के बीच मोटापे की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए इस तरह के कदम पर विचार चल रहा है।
आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में बच्चों, किशोरों और महिलाओं में ज्यादा वजन और मोटापे की समस्या लगातार बढ़ रही है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (एनएफएचएस-5) 2019-20 के अनुसार, मोटापे से ग्रस्त महिलाओं की संख्या बढक़र 24 प्रतिशत हो गई है, जो 2015-16 में 20.6 प्रतिशत थी। पुरुषों के मामले में यह आंकड़ा 18.4 प्रतिशत बढक़र 22.9 प्रतिशत हो गया है। फ्रंट आफ पैक लेबलिंग के तहत चीनी, नमक और वसा की ऊंची मात्रा वाले उत्पादों के विपणन और विज्ञापन पर अधिक कर लगाना शामिल है। गैर-ब्रांडेड नमकीन, भुजिया, वेजिटेबल्स चिप्स और स्नैक्स पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि ब्रांडेड और पैकेटबंद उत्पादों के लिए जीएसटी दर 12 प्रतिशत है।

Join Whatsapp 26