
आज आएगी नीति आयोग की टीम,जिले में बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर






जयपुर। नीति आयोग की टीम बुधवार को राजस्थान आएगी। टीम के सदस्य जयपुर और जोधपुर में कोविड की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे। जयपुर में जहां ऑफलाइन बैठक ली जाएगी, वहीं जोधपुर के लिए ऑनलाइन बैठक होगी। टीम जयपुर में वैक्सीन को लेकर प्रशासन की ओर की जा रही तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेगी। इससे पहले जिला कलक्ट्रेट में मंगलवार को कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने वैक्सीनेशन की तैयारियों पर विभागों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जयपुर में भी वैक्सीन आएगी। इससे पहले वैक्सीनेशन सेंटर्स की स्थापना करनी होगी। भीड़ एक जगह एकत्र नहीं हो, इसके लिए शहर में अलग-अलग सेंटर बनाए जाने चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन का तापमान मेंटेन रहे, इसके लिए परिवहन व्यवस्था, पावर बैकअप और कोल्ड स्टोरेज तक पहुंचाने और टीकाकरण तक तापमान को मेंटेन करने की व्यवस्था पूरी की जाए।
कोविड अस्पताल और बेड की संख्या बढ़ेगी जयपुर में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं, दूसरे निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। जयपुर जिले में 7 सरकारी और 43 निजी अस्पतालों में 4000 से भी अधिक बेड उपलब्ध हंै। इसके अलावा निजी अस्पतालों में 1000 से अधिक आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड की संख्या 350 से अधिक है


