प्राइवेट टीबी मरीज़ो की पूरी जानकारी निक्ष्य पोर्टल पर रजिस्टर करना सुनिश्चित करें:-अतुल शुभम दुबै - Khulasa Online प्राइवेट टीबी मरीज़ो की पूरी जानकारी निक्ष्य पोर्टल पर रजिस्टर करना सुनिश्चित करें:-अतुल शुभम दुबै - Khulasa Online

प्राइवेट टीबी मरीज़ो की पूरी जानकारी निक्ष्य पोर्टल पर रजिस्टर करना सुनिश्चित करें:-अतुल शुभम दुबै

खुलासा न्यूज़ बीकानेर।  राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट से स्टेट टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम द्वारा जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर की विजिट की गयी।
विजिट के दौरान STSU एक्सपर्ट योगेश दुबै,अतुल व शुभम रॉय ने सभी टीबी रिपोर्ट की समीक्षा की।
निक्षय इंडिकेटर्स का ऑनलाइन डेटा का निरीक्षण किया।
जिले के सभी प्राइवेट टीबी मरीज़ो की डिटेल देखि।
शुभम रॉय ने बताया की निजी चिकित्सक,निजी लैब व मेडिकल स्टोर टीबी नोटिफिकेशन अनिवार्य करें।
निजी क्षय रोगियों की पूरी जानकारी निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज करना सुनिश्चित करे।
टीबी नोटिफिकेशन जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर में जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत को प्रति माह जमा करवाएं।
योगेश दुबै ने बताया की
यदि कोई भी टीबी नोटिफिकेशन नही करता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।
जिले की सभी निजी लैब टीबी नोटिफिकेशन अनिवार्य करे।
टीबी मरीज़ो की पूरी डिटेल निक्षय में रजिस्टर करे।
टीबी एक संक्रामक बीमारी है इसलिए इसे नोटिफाई करना अनिवार्य है।
निक्षय में रजिस्टर सभी क्षय रोगियों की डीबीटी हेतु बैंक डिटेल ऑनलाइन इन्द्राज करे।
टीयू में सभी टीबी मरीज़ो की सीबीनाट जाँच अनिवार्य हो।
टीबी की जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में डीटीओ डॉ मोदी जी के निर्देशन में निःशुल्क की जाती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26