
बीकानेर में निशा हत्याकांड : नहीं हुई शिनाख्त, किया अंतिम संस्कार, कल आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट





खुलासा न्यूज, बीकानेर। गेबना पीर मार्ग पर अर्धनिर्मित मकान में मिली युवती की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई। निशा हत्याकांड मामले में पुलिस को अभी तक कहीं से कोई सफलता नहीं मिली है। मृतका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। आज यानि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। खुलासा न्यूज से बातचीत में नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार डीएनए व विसरा रिपोर्ट सहित विभिन्न सैंपल भी लिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को आने की संभावना है।
यह है पूरा घटनाक्रम
बता दें कि 3 फरवरी की शाम को नाल से गेमनापीर जाने वाली रोड़ पर स्थित एक नवनिर्मित सूने मकान में महिला का शव मिला था। संभवतया किसी धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया गया है। उसी से सिर और पेट पर कई वार किए गए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान नहीं मिले। इससे यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि हत्या करने से पहले के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं। न
किलर ने नहीं छोड़े सबूत
किलर ने घटना स्थल पर किसी तरह का कोई सबूत नहीं छोड़ा। पुलिस को छानबीन के दौरान वहां कोई हथियार नहीं मिला। एफएसएल की टीम ने मौके से खून के नमूने एकत्रित किए हैं। महिला की शिनाख्त नहीं होने से पुलिस के लिए हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। पीबीएम हॉस्पिटल, रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर टैक्सी चालकों को फोटो दिखा कर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि महिला कहीं बाहर की हो सकती है। क्योंकि कपड़े श्रमिक जैसे थे।


