
एन आई एस खेल प्रशिक्षक संघ शिक्षा विभाग राजस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन






बीकानेर। एन आई एस खेल प्रशिक्षक संघ शिक्षा विभाग राजस्थान के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को राज्य में मौजूद एन आई एस डिप्लोमाधारी शारीरिक शिक्षकों की अनदेखी के संदर्भ में ध्यानार्कषण कराने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है।
यह है मुख्य मांग
1.राजस्थान के एक मात्र आवासीय खेलकूद विद्यालय सार्दुल स्पोर्टस स्कूल, बीकानेर के 12 प्रशिक्षक पदों को शिक्षा विभाग में मौजूद एन आई एस डिप्लोमाधारी शारीरिक शिक्षकों से भरा जाए।
2.तृतीय श्रेणी एन आई एस डिप्लोमाधारी शारीरिक शिक्षकों को भी सार्दुल स्पोर्टस स्कूल में प्रशिक्षक पदों पर नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए अवसर प्रदान किये जाए।
3.निदेशालय प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिक्त प्रशिक्षक के एक-एक पदों को योग्य एन आई एस डिप्लोमाधारी शारीरिक शिक्षकों से जल्द से जल्द भरा जाए।
4.शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण शिविरों में एन आई एस डिप्लोमाधारी शारीरिक शिक्षकों को चयन समिति सदस्य एवं टीम प्रशिक्षक पदों पर प्राथमिकता से लगाया जाए।
5.द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी एन आई एस डिप्लोमाधारी शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी विभाग द्वारा जल्द की जाए।
6.राजस्थान के विभिन्न जिलों में शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे शाला क्रीडा संगम/ सेन्टरों तक एन आई एस डिप्लोमाधारी शारीरिक शिक्षकों को लगाया जाए।
7.शिक्षा विभाग द्वारा संचालित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मिडियम स्कूल तथा स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल में द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की योग्यता में शिथिलता प्रदान कर तृतीय श्रेणी एन आई एस डिप्लोमाधारी शारीरिक शिक्षकों को भी साक्षात्कार/इंटरव्यू में सम्मिलित किया जाए।
8.जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर खेलकूद अनुभाग की स्थापना कर एन आई एस डिप्लोमाधारी शारीरिक शिक्षकों को नियुक्त किया जाए।
इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रदेशाध्यक्ष माधोसिंह चारण, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह चौहान, महिला मंत्री सम्पत राठौड, संतोष कुमार नायक आदि उपस्थित रहे तथा शिक्षा निदेशक ने संघ के सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिस पर संघ ने उनका आभार प्रकट किया।


