
इक्कीस कॉलेज की निर्मला शर्मा को १९ मई को मिलेगा राज्य स्तरीय चंद्रदेव शर्मा साहित्य पुरस्कार






खुलासा न्यू लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।लूणकरणसर, १८ मई।राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का राज्य स्तरीय चंद्रदेव शर्मा साहित्य पुरस्कार इक्कीस कॉलेज, गोपल्याण की छात्रा निर्मला शर्मा को मिलेगा।साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ.दुलाराम सारण और डॉ.सचिव बसंतसिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि साहित्य अकादमी, उदयपुर का पुरस्कार समारोह १९ मई शुक्रवार को जयपुर के हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओ.टी.एस.) के भगवतसिंह मेहता सभागार में शाम साढ़े तीन बजे रखा गया है, जिसमें साहित्य अकादमी के विभिन्न पुरस्कार अर्पित किए जाएंगे। समारोह के मुख्य अतिथि कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री राजस्थान सरकार, डॉ.बी.डी.कल्ला होंगे। साहित्यकार-चिंतक प्रो.अपूर्वानंद बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे।
राजस्थान साहित्य अकादमी सरस्वती सभा सदस्य राजूराम बिजारणियां ने बताया कि निर्मला शर्मा को यह पुरस्कार कहानी विधा के लिए मिलेगा। पिछले दिनों हुए लम्पी रोग को केंद्र में रखकर लिखी गई उनकी कहानी “कोई चारा नहीं” के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। गौरतलब है कि निर्मला गोपल्याण स्थित इक्कीस कॉलेज की स्नातक द्वितीय वर्ष की विद्यार्थी है। मलकीसर बड़ा गांव की निर्मला के पिता ओमप्रकाश खेती करते है वहीं मां कृष्णा देवी गृहणी है। साहित्य से सरोकार रखने वाली निर्मला का कहना है कि “इक्कीस कॉलेज का वातावरण साहित्यिक है। यहाँ की लाइब्रेरी समृद्ध है। कॉलेज के डॉ.हरिमोहन सारस्वत, राजूराम बिजारणियां और आशा शर्मा का सानिध्य लेखन के प्रति हमेशा प्रेरित करता है।” पुरस्कार समारोह के दौरान साहित्यकार राजूराम बिजारणियां, डॉ.हरिमोहन सारस्वत ‘रूंख’, आशा शर्मा, सिद्धार्थ रूंख, सचिन शर्मा उनके साथ उपस्थित रहेंगे।


