
निरंकारी मिशन का ‘वननेस वन’, हरियाली संग सेवा समर्पण की सौम्य अभिव्यक्ति





निरंकारी मिशन का ‘वननेस वन’, हरियाली संग सेवा समर्पण की सौम्य अभिव्यक्ति
खुलासा न्यूज़। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से संत निरंकरी मिशन द्वारा ‘वननेस वन’ परियोजना के पांचवें चरण का आयोजन बीकानेर ब्रांच में सन्त निरंकारी सत्संग भवन,जयपुर रोड परिसर में जोनल इंचार्ज डॉ संध्या सक्सेना ,सेवादल अधिकारी कमलेंद्र मल्होत्रा , एवं रमा छाबड़ा के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर मिशन के सेवादारों द्वारा 70 से अधिक पौधे लगाकर उनके संरक्षण के संकल्प को दोहराया गया। निरंकारी मिशन के द्वारा यह कार्यक्रम देशभर के 600 से अधिक स्थलों पर पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न किया गया।
संत निरंकारी मंडल के सचिव, आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि ‘वननेस वन’ अभियान केवल हरियाली फैलाने की पहल नहीं है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव, मानवीय उत्तरदायित्व और सह-अस्तित्व की भावना को सुदृढ़ करने का एक समर्पित प्रयास है।
वर्ष 2021 में आरंभ हुआ यह अभियान अब ऐसे हरे-भरे वृक्षों में परिणत हो चुका है, जो लघु वनों का स्वरूप ले चुके हैं। इन वनों में प्रवासी पक्षियों की वापसी और जैव विविधता का पुनरुत्थान यह प्रमाणित करता है कि यह प्रयास केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि प्रकृति के पुनर्जीवन का माध्यम भी बन चुका है।
‘वननेस वन’ परियोजना केवल वृक्षारोपण नहीं, यह प्रकृति, सेवा और सह-अस्तित्व का एक जीवंत आंदोलन है। यह अभियान भविष्य की पीढ़ियों को हरीतिमा से समृद्ध वातावरण देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। रोपे गए पौधों की देखभाल और संरक्षण का यह संकल्प उन्हें घने, स्वावलंबी वनों में परिवर्तित करने की दिशा में एक ठोस कदम है जिससे आने वाली पीढ़ियाँ भी इस सजीव विरासत से लाभान्वित हों सकेंगे।

