
खुलासा पड़ताल : बीकानेर/ बाजार में नब्बे फीसदी लोग अब नहीं लगा रहे मास्क, ये संकेत है संक्रमण बढऩे के







– अब न मास्क है, न सेनेटाइजर
खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब बाजारों में दिख रही भीड़ डराने लगी है। बीकानेर में आम आदमी ने मास्क व सेनेटाइजर का साथ छोड़ दिया है। बाजार में नब्बे फीसदी लोग अब मास्क नहीं लगा रहे हैं। यहां तक कि सरकारी दफ्तरों में भी मास्क लगाने वाले अधिकारी व कर्मचारी अब नजर नहीं आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि मंत्री जी खुद भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे है। रोगियों की संख्या बढ़ती है तो ये चिंताजनक स्थिति है।ये संकेत है संक्रमण बढऩे के। अब भी आमजन नहीं संभले तो स्थिति भयावह होगी। बाजारों में बिना मास्क लोग दिख रहे हैं, वहं संक्रमण को दावत देने जैसा है। इस तरह कोरोना खत्म नहीं होने वाला है।
कोरोना वायरस के नित नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। ऐसे में थोड़ी सी असावधानी जानलेवा हो सकती है। हाल ही में इंदौर सहित कुछ जिलों में कोरोना के नए वेरिएंट पाए जाने के बाद राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है। कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती है तो सरकार को फिर से पाबंदी लगानी पड़ेगी। आज यानि रविवार को अशोक गहलोत ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। कहीं न कहीं स्थितियां बिगड़ रही है, इसे समझना होगा।
खाने-पीने की दुकानों पर भी यही हाल
आमजन के अलावा खाने-पीने की दुकानों पर यही हाल है। दुकानदार भी मास्क नहीं पहन रहे है। लापरवाही बरत रहे हैं। घनी आबादी में भी मास्क नहीं पहनना संक्रमित कर सकता है।


