
जुआ खेलते नौ जनें गिरफ्तार, 13 हजार रुपए से अधिक की राशि बरामद






बीकानेर. नयाशहर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते नौ जनों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकदी व ताश की गड्डी बरामद की है। नयाशहर एसएचओ ने बताया कि बंगलानगर में करणी माता मंदिर के पास युसुफ खान, राजू राजपूत, शमशेर खान, केशुराम, सचिन राजपूत, मुराद खां, पप्पुसिंह राजपूत, पारसमल मेघवाल, हनीफ हुसैन आदि को जुआ खेलते पकड़ा है। आरोपियों से 13 हजार 850 रुपए व ताश की गड्डी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।


