
बीकानेर की निकिता ने जीता जेएसएफ मिस का खिताब






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिल्ली में हुए जेएसएफ मिस भारत का खिताब बीकानेर की निकिता चौहन ने जीतकर अपने माता-पिता और शहर का नाम रोशन किया है। दिल्ली में आयोजित हुए इस खिताब में देशभर से 21 अलग-अलग राज्यों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बीकानेर की निकिता चौहान ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया। जिसमें सभी को पछाड़ते हुए बीकानेर की लाड़ली ने खिताब पर कब्जा किया है। निकिता कहना है कि इस खिताब में उनके सामने कई चुनौतियां थी लेकिन कांन्फिडेंस के चलते यह सब संभव हो पाया है। निकिता ने बताया कि इस दौरान फोटोशूट, ग्रोमिंग सहित कई तरह के टेस्ट हुए। जिनमें वो अव्वल रहीं। निकिता ने बताया कि विजेता होने पर उन्हें एक वेबसीरीज में लीड रोल भी मिलेगा। निकिता ने इसका श्रैय अपने माता-पिता और शहरवाासियों को दिया।


