निकाय चुनाव में पार्टियों के नामों की घोषणा में खुलासा रहा नंबर वन





बीकानेर। शहर की सरकार को लेकर 16 नवम्बर को होने जा रहे निकाय चुनाव की खबरों में एक बार फिर खुलासा ने बाजी मारी। दोनों ही राजनैतिक पार्टियों की घोषित प्रत्याशियों की सूची में अधिकतर नामों की घोषणा सूची जारी होने से पहले ही खुलासा ने घोषित कर दी थी। भाजपा की संभावति उम्मीदवारों की सूची खुलासा ने 32 नाम पहले ही जारी कि जिस पर भाजपा पार्टी ने 29 नामों पर मोहर लगाई। वहीं कांग्रेस के 39 नामों की सूची खुलासा ने एक दिन पहले ही जारी की जिस पर कांग्रेस पार्टी ने 32 नामों पर अपनी मोहर लगाई है।


