रात की आंधी हरिण के लिए बनी मौत, तो बिजली ने ली राष्ट्रीय पक्षी की जान

रात की आंधी हरिण के लिए बनी मौत, तो बिजली ने ली राष्ट्रीय पक्षी की जान

खुलासा न्यूज बीकानेर। सोमवार को जसरासर में करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। जिसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर जसरासर पुलिस व बाबा छोटूनाथ स्कूल जसरासर के बच्चे व जीव प्रेमी मित्र मंडल के सदस्यों ने राष्ट्रगान कर अंतिम विदाई दी व जीव दया का परिचय दिया। जीव प्रेमी बाबुलाल जांगीड़ ने बताया कि जसरासर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसके सन्दर्भ में विधुत विभाग को पहले ही अवगत करवा दिया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। मोर के करंट लगने के बाद जीव प्रेमियों में भारी रोष है और जसरासर जीव प्रेमियों ने कहा कि पेड़ के अंदर से निकल रहे उन तारो को शीघ्र हटाया जाए जिस पेड़ में हमेशा पक्षी निवास करते हैं। काल बनकर आई आंधी, तार टूटने से हिरण की मौत:- वहीं जयसिंहदेसर मगरा से विवेक नगर की ढाणी की तरफ जाने वाले मार्ग पर रात्रि के समय तेज आंधी आने के कारण बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर गया। जिससे एक हिरण की मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |