Gold Silver

आज धरणीधर में खेला जाएगा नाइट फाइनल धर्मेंद्र गोल्ड कप

बीकानेर। स्थानीय धरणीधर मैदान पर जारी 6th धर्मेंद्र गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में तीन मैच खेले गए आयोजन समिति के सचिव देवेंद्र पुरोहित ने बताया की आज कुल तीन मैच खेल गए । मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया की आज फाइनल मैच ऑरेंज फॉस vs एलिजिबल 7 के बीच खेला जाएगा । समिति अध्यक्ष कृष्णचंद पुरोहित ने बताया की मैच के मुख्य अतिथि श्री मगन सिंह जी राजवी होंगे। विशिष्ट अतिथि नवल जी कल्ला अध्यक्षता श्री डॉ मोहम्मद अबरार पँवार शाहब करेंगे एंव स्वागताध्यक्ष श्री वेद व्यास होंगे। आयोजन सचिव भैरु रतन ओझा ने बताया कि का फाइनल मैच नाईट में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। आयोजन अध्यक्ष किराड़ू ने बताया मैच के दैरान वरिष्ठ खिलाड़ी सम्मान भी दिया जाएगा।
Join Whatsapp 26