Gold Silver

निगम में इस पार्टी का बन सकता है बोर्ड?

बीकानेर। नगर निगम चुनाव में शहर में 80 वार्डों पर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी और निर्देलीय चुनाव लड़ रहे है। आज शाम जहां चुनाव का प्रचार थम जायेगा वहीं सट्टा बाजार गर्म हो चुका है। दोनों ही पार्टियां अपने अपने बोर्ड बनाने के दावे कर रही है वहीं सट्टा बाजार अपनी गणित में बता रहे है कि जहां कांग्रेस की 32-40 सीटे व भाजपा के 28 -32 सीटे व निर्देलीय 20 के करीब सीटे जीत रहे है। इस तरह निगम में कांग्रेस के बोर्ड बनने पर 20 पैसे के भाव बताये जा रहे है तो भाजपा व निर्देलीय बनकर बोर्ड बनाने के 10 पैसे के भाव सामने आ रहे है।
भीतरघात होने के आसार
जहां दोनों पार्टियां अपना अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रही है तो कई वार्डों में पार्टियों के प्रत्याशियों को भीतरघात होने का पूरा अंदेश है।
कई वार्डों में निर्देलीय बिगड़ा रहे है गणित
80 वार्डों में जहां कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवार जीतने का दावे कर रहे है वहीं निर्देलीय दोनों ही पार्टियां के प्रत्याशियों की जीतने की गणित बिगड़े रहे है।

Join Whatsapp 26