
मामा के सामने भांजी का किया अपहरण, किया दुष्कर्म





सीकर। जिले के ग्रामीण इलाके से मामा के घर से देर रात को बदमाश मामा के सामने ही नाबालिग को कार में अगवा कर ले गए। नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया फिर घर के सामने ही पटक गए। इस दौरान नाबालिग के परिजनों ने बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन, वह कार लेकर तेजी से भाग गए। पीडि़ता के मामा ने नाबालिग को अपहरण कर ले जाने व नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर बाल कल्याण समिति के सदस्य गिरवर सिंह के समक्ष पेश किया। जहां से नाबालिग को बालिकागृह भेज दिया गया है। नाबालिग के मामा ने मुकदमा दर्ज कराया कि मेरी भांजी की उम्र 17 साल है। वह काफी समय से घर पर आई हुई थी। वह शाम को खाना खाकर कमरे में सो चुकी थी। रात को करीब 12.30 बजे दो युवक बाइक लेकर आए। वे दोनों उसका अपहरण कर ले गए। उन्होंने बाइक को पीछा भी किया, लेकिन उनका कुछ पता नही लगा। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें काफी तलाश किया। आरोपी दो दिन बाद नाबालिग को बेहोशी की हालत में ही घर के बाहर पटक कर चले गए। पुलिस ने घटना को लेकर नाबालिग के बयान दर्ज किए। पुलिस ने नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया। वहां काउंसलिंग के बाद उसे भेज दिया गया। पुलिस आरेापियों की तलाश कर रही है।
नाबालिग बयानों में बोली : मैसेज कर मंदिर के पास आने को बोला
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह मामा के घर पर 20 जुलाई से रह रही थी। गांव के एक लड़के से उसकी दोस्ती हो गई थी। 8 सितम्बर की रात को 11.30 बजे उसके दोस्त ने उसे फोन पर मैसेज किया। उसने लिखा कि मैं आया हुआ हूं, घर के बाहर मंदिर के पास आ जाओ। इसके बाद वह बाहर चली गई। वह उसे साथ में ले जाने लगा। तब उसने साथ जाने से मना कर दिया। तब उसने अपने एक दोस्त को आवाज लगाकर बुला लिया। उसके दोस्त ने आकर नाबालिग का हाथ पकड़ लिया और खींच कर ले जाने लगा। उसके मामा ने हाथ पकड़ कर ले जाते हुए देख लिया। तब वह तुरंत भाग कर आया। मामा ने उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन आरोपी खींचते हुए कार के पास ले गए। कार में धक्का देकर पटक दिया। इसके बाद कार को तेजी से भगा कर ले गए। गाड़ी में तीन लड़के बैठे हुए थे। उन्होंने नशीला पदार्थ पिला दिया। तब वह बेहोश हो गई।
नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद दूसरे दिन आंख खुली थी। तब वह एक कमरे में थी। वहां पर दोनों युवक आ गए। उसके दोस्त ने बलात्कार किया। फिर उसे नशीला पदार्थ पिला दिया और वह बेहोश हो गई। उसे काफी देर बाद होश आया तो वह एक कार में पीछे की सीट पर बैठी थी। कार में पांच युवक थे। तीन को वह जानती है। दो आगे की सीट पर बैठे हुए थे। युवकों ने होश में आने के बाद फिर से उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। वह फिर से बेहोश हो गई। बाद में उसे घर के बाहर पटक कर चले गए। उसे जब होश आया तो वह घर पर थी। नाबालिग ने बताया कि एक ही युवक ने उसके साथ बलात्कार किया।


