Gold Silver

पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA करेगी, सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सात आतंकियों के घर धमाके से ढहाए

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। केंद्र सरकार ने शनिवार को पहलगाम हमले की जांच NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को सौंप दी। इस बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर हमले की निंदा की। राष्ट्रपति मसूद ने कहा, ‘आतंक के खिलाफ ईरान भारत के साथ है। एक दिन पहले ईरान ने भारत-पाक तनाव पर मध्यस्थता की पेशकश की थी।’ इस बीच, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने की बात कही। उन्होंने कहा- पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। पाकिस्तान पर हर बार आरोप लगते हैं और यह बर्दाश्त नहीं है। उधर, सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। शनिवार को 3 और आतंकियों के घर ब्लास्ट कर गिरा दिए गए। इस तरह 2 दिन में 7 आतंकियों के घर ढहाए गए हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने फायरिंग में 26 लोगों की हत्या कर दी थी।

Join Whatsapp 26