Gold Silver

एनआईए ने दोनों हत्यारों के आंतकी समूह से कनेक्शन की थ्योरी को नकारा, सीएम गहलोत ने आतंकी संगठनों से जुड़े होने की जताई थी आशंका

एनआईए ने कन्हैयालाल के तालबानी मर्डर से जुड़े दोनों हत्यारों के विदेशी आंतकी समूह से कनेक्शन की थ्योरी को सिरे से नकार दिया है। एनआईए ने दोनों आरोपियों रियाज और गौस मोहम्मद के आंतकी संगठनों से किसी तरह का संबंध होने की बात को खारिज करते हुए इसे केवल अटकलबाजी करार दिया है।

 

एनआईए ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है कि दोनों आरोपियों को दिल्ली नहीं ले जाया जाएगा। उनसे राजस्थान में ही पूछताछ होगी। कल ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कन्हैयालाल मर्डर केस की जांच एनआईए को सौंपने के आदेश दिए थे, जिसके बाद एनआईए ने दो एफआईआर दर्ज की थी।

 

एनआईए का यह दावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के दावों से ठीक उलट है। मंत्री यादव ने कल ही एक आरोपी गौस मोहम्मद के 45 दिन कराची में ट्रेनिंग लेने और विदेशी आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका का बयान दिया था।

Join Whatsapp 26