Gold Silver

कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में NIA ने 7वें आरोपी को किया गिरफ्तार, किया खुलासा

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में NIA ने 7वें आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा हुआ है। 30 जून को ही उसे टीम ने पकड़ लिया था। उसका नाम बबला उर्फ फरहाद शेख है। 16 जून को पटेल सर्किल पर हुई सीक्रेट मीटिंग में बबला ने वीडियो बनाने के लिए कहा था। ताकि उस वीडियो को वायरल करके दहशत फैलाई जा सके। पटेल सर्किल और सवीना इलाके में चिकन लॉरी चलाने वाले बबला ने कन्हैयालाल सहित 5 अन्य लोगों की रेकी कराई थी। इस मामले में हत्या करने वाले 2 मुख्य आरोपियों समेत 6 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। बबला ने मुस्लिम समाज के युवाओं की एक गैंग भी बना रखी है।

28 जून को दोपहर 2.45 बजे उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में सुप्रीम टेलर्स के संचालक कन्हैयालाल साहू की चाकू से तालीबानी तरीके से हत्या कर दी गई थी। गौस और रियाज ने हत्या के बाद लाइव वीडियो बनाया। साथ ही, हत्या की जिम्मेदारी लेने का भी वीडियो बनाया। NIA ने बबला की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए रविवार को कहा कि वह दीवान शाह कॉलोनी निवासी है। इस कांड का यह प्रमुख आरोपी भी है।

Join Whatsapp 26