
दिन की शुरूआत राहत की खबर से,इतनी रिपोर्ट आई नेगेटिव



बीकानेर। शहरवासियों के लिये मंगलवार का दिन कोरोना अपडेट को लेकर भारी रहा। जहां मंगलवार को दिन में तीन व रात को 9 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं बुधवार सुबह दिन की शुरूआत सुकुन देने वाली रही। जब 186 रिपोर्ट नेगेटिव आई। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि देर रात आई इन रिपोर्ट मेें लगभग कई जने संक्रमित इलाकों के लोग है। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही।




