कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान के लिए राहत की खबर

कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान के लिए राहत की खबर

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस राजधानी जयपुर सहित पच्चीस जिलों में अपने पैर पसार चुका है। लेकिन प्रदेश के 8 जिले श्रीगंगानगर, जालौर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, राजसमंद एवं चित्तौडगढ़ अभी इससे अछूते हैं। यह प्रदेश के लिए सबसे राहतभरी खबर है। चिकित्सा विभाग की कोरोना वायरस के बारे में शुक्रवार दोपहर तक जारी रिपोर्ट के अनुसार इन आठ जिलों में अब तक 3754 लोगों के नमूने जांच के लिए प्राप्त हुए लेकिन इनमें अभी तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला।
मुख्यमंत्री गहलोत बोले, महामारी को हराकर रहेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार, अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर, किसान सहित सभी वर्ग एक साथ होकर लड़ाई लड़ रहे हैं और कोरोना यौद्धाओं के इन प्रयासों एवं त्याग से यह विश्वास बढ़ गया है कि हम इस महामारी को हराकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि अछूते रहे ये आठ जिले इस महामारी से बचे रहें।
जयपुर और जोधपुर में सबसे ज्यादा कहर
प्रदेश में कोरोना की चपेट में आए 25 जिलों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले जयपुर में 494 पहुंच गए हैं। इनमें दो इटली के नागरिक शामिल हैं। जयपुर के इन मामलों में सर्वाधिक शहर में रामगंज थाना क्षेत्र से हैं। राज्य में जयपुर के बाद कोरोना कहर जोधपुर में देखने को मिल रहा है।
स्वस्थ हो चुके 82 लोगों को अस्पताल से छुट्टी
प्रदेश में शुक्रवार दोपहर तक 1193 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, जिनमें दो इटली के नागरिक तथा 58 विस्थापित शामिल हैं। कोरोना वायरस के मरीजों में 183 की रिपोर्ट नकारात्मक आ चुकी हैं जबकि स्वस्थ हो चुके 82 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस महामारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |