
राहत की खबर/ बादलों ने डाला डेरा, बीकानेर को कर सकता है तरबतर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में रविवार दोपहर हुई रिमझिम बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है । मौसम विभाग ने बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की उम्मीद जताई थी। दरअसल, मानसून का एक और दौर बीकानेर को तरबतर कर सकता है।
दोपहर से पहले तक बीकानेर में बारिश की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन दो बजे बाद बादलों ने बीकानेर में डेरा डालना शुरू किया। करीब ढाई बजे बाद शहर के कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हुआ है। जवाहर नगर, मुरलीधर व्यास नगर, गजनेर रोड सहित कई एरिया में रिमझिम बारिश हुई है। ऐसे में आज तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है। शनिवार को बीकानेर में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान से तेज गर्मी थी लेकिन रविवार को रिमझिम के बाद पारा गिरना तय है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं केवल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।


