
ज़रूरत की खबर / बीकानेर सुपर स्पेश्लिटी सेंटर की बिल्डिंग में पाँच दिन होगा ओ॰पी॰डी॰, यह डाक्टर्स देंगे परामर्श






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिले के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में स्थापित सुपर स्पेश्लिटी सेंटर की बिल्डिंग में अब गेस्ट्रोएंटोलॉजी और न्यूरोलॉजी के सीनियर डॉक्टर्स सप्ताह में पांच दिन लगातार ड्यूटी देंगे। शुक्रवार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन सुपर स्पेश्लिटी ब्लॉक में सप्ताह में 5 दिन गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी और न्यूरोलोजी विभाग की ओपीडी सोमवार से शुरू होगी। प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि गैस्ट्रोएन्ट्रोलोजी विभाग में डॉ. आशीष जोशी प्रत्येक सोमवार, डॉ. सुशील फलोदिया प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार तथा डॉ. विनीता चौधरी प्रत्येक शनिवार को व इसी प्रकार न्यूरोलोजी विभाग में प्रत्येक सोमवार और द्वितीय शनिवार को डॉ. इंद्रपुरी, प्रत्येक मंगलवार और प्रथम शनिवार को डॉ. जगदीश चंद्र कुकणा, प्रत्येक बुधवार और तृतीय शनिवार को डॉ. महेन्द्र सिसोदिया, प्रत्येक शुक्रवार तथा चौथे और पांचवें शनिवार को डॉ. अभिषेक कोचर ओपीडी में मरीजों को परामर्श देंगे।


