सेमीफाइनल के पिच को लेकर विवाद की खबर,बीसीसीआई पर आरोप

सेमीफाइनल के पिच को लेकर विवाद की खबर,बीसीसीआई पर आरोप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के कुछ घंटे पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच बदलने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए पहले चुना गया था। उसकी जगह दूसरी पिच पर अब मैच होगा। मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाना है।
सेमीफाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था। रिपोर्ट के मुताबिक अब ये छठे नंबर की पिच पर होगा। सातवें नंबर की पिच फ्रेश थी और इस पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी। वहीं, छठे नंबर की पिच पर इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जा चुके हैं, इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है।
बीसीसीआई पर आरोप लग रहे हैं कि उसने ऐसा भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए किया है। इस मामले में एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- हमने बीसीसीआई से जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद ही कोई एक्शन लेगा।

Join Whatsapp 26