
बीकानेर से खबर : युवक के पैर व जबड़े तोड़े, हमलावर फरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस





– कोटगेट थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया । बताया जाता है कि युवक के पैर व जबड़े टूट गए। घायल के पर्चा बयान पर कोटगेट पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह सभी आरोपी गाड़ी में सवार होकर आए थे।
ट्रोमा सेंटर में भर्ती समीर खान पुत्र चोरूखां ने पर्चा बयान में बताया कि 29 मई के वक्त 5.25 के वक्त इमराशाह व उसके साथी एक सफेद गाड़ी में सवार होकर आए व उस पर सरियों से हमला कर दिया। जिससे सिर,जबड़े व पेरों में गंभीर चोटें आई है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी इमराशाह, शब्बीर शाह पुत्र कादरशाह, आरिफशाह शाह पुत्र गुलाब शाह, फारूख शाह पुत्र अमरशाह निवासी गली नंबर 2 रामपुरा बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि श्यामसिंह को सौंपी गई है।


