
बीकानेर से खबर- एक्सीडेंट में युवक की मौत, अभी तक नहीं पहुंची पुलिस, मृतक की नहीं हुई पहचान






श्रीडूंगरगढ़1। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हो रहें सड़क हादसों में लगातार घरों के चिराग बुझ रहे है। अभी अभी हुए एक हादसे में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी एवं दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया है। घटना के एक घंटे बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक यात्री बस श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की और जा रही थी लखासर टोल के पास सड़क पर अचानक आई नील गाय को बचाने के लिए बस चालक ने कट मारा एवं इसी दौरान पास से गुजर रही बाईक को अपनी चपेट में ले लिया। बाईक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं दूसरे को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।


