
बीकानेर से खबर- सडक़ हादसे में युवक की मौत, अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज




खुलासा न्यूज, बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में स्थित गाढ़वाला में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। इस सम्बंध ेमें मृतक के भाई दिनेश सोनी ने अज्ञात वाहन और उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही और गफलत से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मौत हो गयी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




