[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- करंट से युवक की मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर।
बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी रिको औधोगिक क्षेत्र स्थित एमआर फुट फैक्ट्री में काम के दौरान करंट लगने से एक श्रमिक नागौर निवासी 35 वर्षीय श्रवण रावत की मौत हो गई। म्रतक की पत्नी नागौर में महाराण प्रताप कॉलोनी बउली वार्ड 32 की मूल निवासी व हाल बीकानेर में सिने मैजिक के सामने वाली गली की चौधरी कॉलोनी की निवासी मीरा देवी रावत ने सोमवार देर शाम 5 बजकर 11 मिनट पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति बीछवाल की करणी रिको स्थित एमआर फुट कंपनी में काम करता था। काम के दौरान उसके पति श्रवण रावत की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। जांच सब इन्सपेक्टर सुमन को सौंपी गई है।

Join Whatsapp