
बीकानेर से खबर- युवाओं ने पीबीएम में मरीजों तक पहुंचाया जल, हो रही है सराहना





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में नहरबंदी के चलते एक ओर जहां पुरे शहर मे पानी की समस्या से त्राहि त्राहि मंची है, वही दुसरी और कई सेवा संस्थाओं द्वारा गली मौहल्लों मे पानी के टैंकर भेजे जा रहै है।
इसी क्रम मे बीकानेर के दम्माणी चौक मित्र मंडली द्रारा आज पीबीएम परिसर मे पानी समस्या को देखते हुए 750 पानी की बोतलों का वितरण किया ।
मित्र मंंडली के मनोज व्यास ने बताया की पीबीएम मे पानी की समस्या को देखते हुए सभी मित्रों ने पानी वितरण का मानस बनाया और आज 750 बोतल पानी वितरण किया इस नेक कार्य मे मनोज किराडू , ऋषभ बिस्सा ,अंकित व्यास , नन्दकिशोर हर्ष , गणेश किराडू, दिनेश किराडू ,किशन कल्ला , सुभम व्यास , केशव बिस्सा , अभिषेक शर्मा , अनन्त किराडू मौजूद रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |